अमेरिका के साथ बातचीत की कोई संभावना नहीं-ईरान
ईरान के वरिष्ठ धार्मिक नेता अयातुल्ला अहमद खातमी ने शुक्रवार को कहा कि अपना वादा तोड़ने वालों के साथ ईरान बातचीत नहीं करेगा;
तेहरान । ईरान के वरिष्ठ धार्मिक नेता अयातुल्ला अहमद खातमी ने शुक्रवार को कहा कि अपना वादा तोड़ने वालों के साथ ईरान बातचीत नहीं करेगा।
खातमी ने पिछले वर्ष अमेरिका के 2015 परमाणु समझौते से बाहर निकलने का जिक्र करते हुए कहा कि ईरान अपना वादा तोड़ने वालों के साथ बातचीत के लिये ‘पागल’ नहीं है।
तेहरान टाइम्स के हवाले से खातमी ने कहा, “ अमेरिका के साथ कोई बातचीत नहीं होगी और दोनों ओर के अधिकारी और लोग इस बारे में सहमत है।”
उन्होंने कहा, “दबाव में बातचीत समर्पण है और ईरान इसे कभी भी बर्दाश्त नहीं करेगा।”
उन्होंने कहा कि अमेरिका और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लिये ईरान को बातचीत के लिये तैयार करने की जरुरत है लेकिन उनके दृष्टिकोण को देखते हुए लगता है कि उनका यह सपना कभी पूरा नहीं होगा।
उल्लेखनीय है कि अमेरिाक ने पिछले वर्ष मई में परमाणु समझौते से हटने के बाद ईरान पर कई तरह के प्रतिबंध लगाये हुये है।