जीका काे लेकर घबराने की जरूरत नहीं, स्थिति नियंत्रण में : नड्डा

राजस्थान के जयपुर में जीका वायरस के संक्रमण के संबंध में आयी रिपोर्ट के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा ने आज कहा कि लोगों को घबराने की कोई जरूरत नहीं है और स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है;

Update: 2018-10-10 00:16 GMT

नई दिल्ली। राजस्थान के जयपुर में जीका वायरस के संक्रमण के संबंध में आयी रिपोर्ट के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा ने आज कहा कि लोगों को घबराने की कोई जरूरत नहीं है और स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है।

श्री नड्डा ने जीका वायरस संक्रमण के मामलों के बारे में यहाँ संवाददाताओं से कहा कि इसके लिये पूरे प्रोटोकॉल का पालन हो रहा है। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च, राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र और स्वास्थ्य सेवा निदेशालय इसकी निगरानी कर रहे हैं। उन्होंने कहा “मैं लोगों को आश्वस्त करता हूं कि सबकुछ नियंत्रण में है। घबराने की कोई जरूरत नहीं है।”

स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को जयपुर में जीका वायरस संक्रमण के 22 मामलों की पुष्टि की थी। जीका वायरस संक्रमण के पहले मामले की पुष्टि होते ही वायरस संक्रमण की रोकथाम और नियंत्रण में राज्य सरकार की मदद के लिये मंत्रालय के निर्देश पर तत्काल एक सात सदस्यीय उच्च स्तरीय केंद्रीय दल वहाँ भेजा गया था।

एक अन्य उच्च स्तरीय टीम गत पाँच अक्टूबर से जयुपर में तैनात है। श्री नड्डा और स्वास्थ्य सचिव मामले की लगातार निगरानी कर रहे हैं। स्वास्थ्य सेवा निदेशालय की अगुवाई में प्रौद्योगिकी विशेषज्ञों का एक उच्च स्तरीय संयुक्त निगरानी समूह वायरस संक्रमण की रोकथाम की तैयारियों की समीक्षा के लिये दो बार बैठक कर चुका है और राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र ने स्थिति पर नजर बनाये रखने के लिये नियंत्रण कक्ष शुरू किया है।

जीका वायरस संक्रमण के सभी संदिग्ध मामले एक खास इलाके के हैं। इसीलिये इस इलाके के मच्छरों के नमूनों का परीक्षण किया जा रहा है। वायरल रिसर्च एंड डायग्नॉस्टिक लैब को अतिरिक्त टेस्ट किट मुहैया कराये गये हैं।

जीका वायरस संक्रमण के मामले अब तक 86 देशों में सामने आये हैं। इसके लक्षण डेंगू और वायरल बुखार के लक्षणों जैसे हैं।

Full View

Tags:    

Similar News