मंदिर के आसपास कोई भी मस्जिद संत समाज को स्वीकार्य नहीं: निश्चलानंद

शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद ने आज कहा कि मंदिर के आसपास कोई भी मस्जिद संत समाज को स्वीकार्य नहीं होगी;

Update: 2019-01-31 13:39 GMT

कुंभनगर। अयोध्या में विवादित स्थल पर राम मंदिर निर्माण के मसले में संतों और हिन्दू संगठनों से एकजुटता का परिचय देने की अपील करते हुये पुरी के शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद ने आज कहा कि मंदिर के आसपास कोई भी मस्जिद संत समाज को स्वीकार्य नहीं होगी।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में स्वामी निश्चलानंद ने कहा कि योगी ने उनको आश्वासन दिया है कि मंदिर निर्माण को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार का रवैया संत समाज के पक्ष में है हालांकि यह संवेदनशील मसला उच्चतम न्यायालय में विचाराधीन है।

न्यायपालिका की गरिमा और संविधान की मर्यादा बरकरार रखने के लिये सरकार कृतसंकल्पित है। सरकार इस मामले में न्यायालय के निर्णय का इंतजार करेगी।

Full View

Tags:    

Similar News