टेक्सास गोलीबारी में किसी विदेशी के हताहत होने की कोई जानकारी नहीं-रुसी राजनयिक
ह्यूस्टन में रूसी वाणिज्य दूतावास के प्रमुख ने कहा कि टेक्सास के मिडलैंड और ओडेसा शहर में शनिवार को हुयी गोलीबारी में किसी भी विदेशी के हताहत होने की पुलिस ने जानकारी नहीं दी है।;
By : एजेंसी
Update: 2019-09-01 10:49 GMT
मास्को । ह्यूस्टन में रूसी वाणिज्य दूतावास के प्रमुख ने कहा कि टेक्सास के मिडलैंड और ओडेसा शहर में शनिवार को हुयी गोलीबारी में किसी भी विदेशी के हताहत होने की पुलिस ने जानकारी नहीं दी है।
दूतावास ने ट्वीट में लिखा, “टेक्सास के ओडेसा पुलिस विभाग ने शनिवार को हुयी गोलीबारी में किसी भी विदेशी के हताहत होने की जानकारी नहीं दी है।”
दूतावास ने गोलीबारी में मारे गये लोगों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है।
ओडेसा पुलिस के अनुसार मिडलैंड और ओडेसा को जोड़ने वाले राजमार्ग पर हुयी इस घटना में गोलीबारी में पांच लोगों की मौत हुयी है और कई अन्य घायल हो गये है।
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को इस घटना की जानकारी दे दी गयी है।
घटना की जांच जारी है।