हांगकांग शाखा से नीरव, चोकसी की कंपनियों का लेन-देन नहीं : एसबीआई
देश के सबसे बड़े ऋणदाता भारतीय स्टेट बैंक ने सोमवार को स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि खरबों रुपये के घोटाले के मुख्य आरोपियों नीरव मोदी या मेहुल चोकसी के साथ उसकी हांगकांग शाखा का कोई लेनदेन नहीं है;
By : एजेंसी
Update: 2018-03-06 00:29 GMT
नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े ऋणदाता भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने सोमवार को स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि खरबों रुपये के घोटाले के मुख्य आरोपियों नीरव मोदी या मेहुल चोकसी के साथ उसकी हांगकांग शाखा का कोई लेनदेन नहीं है। बैंक ने एक बयान में कहा, "जैसा कि 18 फरवरी 2018 और 19 फरवरी 2018 को मीडिया के कुछ धड़ों में ऐसी खबरें प्रकाशित की गई थीं, जबकि एसबीआई की हांगकांग शाखा का पीएनबी के ब्रेडी हाउस शाखा द्वारा किसी भी भी कॉरपोरेट्स/बैंकों को एओयूज/एलसीज से कोई लेना-देना नहीं है।"
बयान में आगे कहा गया, "इसके अलावा, एसबीआई की हांगकांग शाखा का नीरव मोदी समूह की कंपनियों और/या मेहुल चोकसी समूह की कंपनियों से कोई लेना-देना नहीं है, जिनका नाम पीएनबी घोटाले में सामने आया है।"