कुख्यात भोला से संबंध नहीं, प्रशासन कार्रवाई को स्वतंत्र : कांग्रेस

पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता शहजादा अनवर ने कहा कि एक समाचार पत्र में भोला दांगी ने खुद को कांग्रेस का केंद्रीय सदस्य भी कहा है जोकि सरासर गलत है;

Update: 2020-07-17 01:01 GMT

रामगढ़। झारखंड प्रदेश कांग्रेस ने रामगढ़ पुलिस पर प्रताड़ना का आरोप लगाने वाले कुख्यात भोला दांगी के साथ पार्टी का कोई संबंध होने को सिरे से खारिज करते हुए गुरुवार को कहा कि जिला प्रशासन कुख्यात हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई करने के लिए पूरी तरह स्वतंत्र है।

पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता शहजादा अनवर ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मीडिया के माध्यम से जानकारी मिली है कि भोला दांगी नाम का व्यक्ति रामगढ़ पुलिस पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए खुद के कांग्रेस नेता होने का दावा किया है। भोला को लेकर जब जांच की गई तो पता चला कि वह एक पुराना हिस्ट्रीशीटर रहा है और उसके खिलाफ जिले के अलग-अलग थाने में अब तक 17 आपराधिक मामले दर्ज हैं।

श्री अनवर ने कहा कि एक समाचार पत्र में भोला दांगी ने खुद को कांग्रेस का केंद्रीय सदस्य भी कहा है जोकि सरासर गलत है। जिला प्रशासन को पूर्ण अधिकार है कि वह अपराध नियंत्रण के लिए स्वतंत्र रूप से विधि सम्मत कार्रवाई करें।

Full View

Tags:    

Similar News