मोहन बागान, ईस्ट बंगाल से प्रतिस्पर्धा नहीं : संजीव गोयनका
इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की टीम एटलेटिको दे कोलकाता के मालिक संजीव गोयनका ने शनिवार को कहा कि उनका क्लब मोहन बागान और ईस्ट बंगाल से किसी भी तरह की प्रतिस्पर्धा नहीं रखता;
कोलकाता। इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की टीम एटलेटिको दे कोलकाता के मालिक संजीव गोयनका ने शनिवार को कहा कि उनका क्लब मोहन बागान और ईस्ट बंगाल से किसी भी तरह की प्रतिस्पर्धा नहीं रखता। संजीव का मानना है कि आई-लीग और आईएसएल के विलय से घरेलू मैदान को लेकर कोई दिक्कत नहीं आएगी।
संजीव ने मोहन बागान और ईस्ट बंगाल को महान संस्कृति वाले महान क्लब बताते हुए कहा कि वह इन दोनों क्लबों को देखकर ही बड़े हुए हैं।
संजीव का मानना है कि दो बार के आईएसएल विजेता एटीके के अपने अलग प्रशंसक हैं।
संजीव के मुताबिक, "मोहन बागान और ईस्ट बंगाल महान संस्कृति वाले महान क्लब हैं। हम उन्हें देखकर बड़े हुए हैं। इसलिए हमें उनसे प्रतिस्पर्धा की जरूरत नहीं है। एटीके के प्रशंसकों का अपना वर्ग हैं।"
उन्होंने कहा, "मोहन बागान, मोहन बागान है, ईस्ट बंगाल, ईस्ट बंगाल है। यह लोग दादा (बड़े भाई) हैं और हम बच्चे हैं। हमें शुभकामनाएं दीजिए। हमने आईएसएल के तीन संस्करणों में दो खिताब जीते हैं।"
मोहन बागान और ईस्ट बंगाल के इस साल से आईएसएल में खेलने की संभावना थी, लेकिन कुछ कारणों से ऐसा नहीं हो सका। इस साल से आईएसएल 10 टीमों की लीग होगी, जबकि आई-लीग अपने पुराने प्रारूप में ही आयोजित होगी।
कई लोगों का मानना है कि दोनों लीगें एक साथ कराने से एटीके को नुकसान होगा, क्योंकि उसके प्रशंसक बाकी के दो क्लबों से ज्यादा नहीं हैं।
इसके अलावा, इन तीनों टीमों ने साल्ट लेक स्टेडियम को अपने घरेलू मैदान के रूप में मांगा था। इस पर हालांकि अभी तक कोई फैसला नहीं लिया गया है।
लेकिन संजीव का कहना है कि उनसे इसे लेकर कोई समस्या नहीं दिखती।
उन्होंने कहा, "मैं इसे लेकर किसी तरह की समस्या नहीं देखता। यह कोई मुद्दा ही नहीं है।"