नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर नहीं हो रही कार्रवाई

नियमों का लगातार उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर राजहरा पुलिस द्वारा कार्यवाही नहीं की जा रही है;

Update: 2018-02-10 17:03 GMT

दल्लीराजहरा। नियमों का लगातार उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर राजहरा पुलिस द्वारा कार्यवाही नहीं की जा रही है जिससे स्थिति यह बन गई है कि मुख्य सड़क के साथ नगर के अंदर की सड़कों में वाहन की गति पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। 

देखा जा रहा है कि बाईक सवार युवा वर्ग अपनी मोटरसाइकिल की रफ्तार 60 से 70 कि.मी. से रख नगर में घूमते देखे जा रहे है इससे राहगीरों को दुर्घटना का भय लगा रहता है। वैसे भी बीएसपी टाउनशिप की सड़के बहुत अच्छी नहीं है पर इन सड़कों पर बाईक सवार फर्राटे मारते देख जा सकते है। अभी नगर में इन्फील्ड बुलेट मोटरसाइकिल का चलन बढ़ते जा रहा है।

देखा जा रहा है कि कतिपय मजनू तत्व इस मोटरसाइकिल का साइलेंसर निकाल कर दूसरा साइलेंसर लगा लेते है जिससे पटाखे फूटन आवाज निकलते रहती है पर इस ओर नगर पुलिस का ध्यान नहीं जा पा रहा है। नगर का मुख्य मार्ग यातायात के लिए प्राय: बाधित होते रहता है यातायात सुगमता से चले इसके लिए संबंधित विभाग का कोई प्रयास नहीं किया जा रहा है।

वाहनों को नियंत्रित करने के लिए सिपाहियों की ड्यूटी नहीं लगाई जा रही है जिससे वाहनों का नियम कायदे से चलना बंद हो गया है। पुलिस का ध्यान यातायात व्यवस्थित करने के साथ गुप्ता चौक से जैन भवन चौक तथा फौवारा चौक से श्रमवीर चौक के बीच वाहनों के यत्र तत्र खड़े रहने, मालवाहक वाहनों में माल लोड अनलोड करने का समय निर्धारित नहीं होने के संबंध में कई बार दिलाया गया पर विभाग द्वारा इस ओर गंभीरता पूर्वक ध्यान नहीं दिया जा रहा है। 

वैसे कुल मिला कर तेजगति से वाहन चलाने वाले बाईकर्स से जनता परेशान हो गई है फिर पटाखे की आवाज निकालने वाली बुलट मोटर सायकिल, हेड लाईट के पास तेज रोशनी वाली एलईडी लाईट लगाकर घूमने वालों से लोग बाग परेशानी का अनुभव कर रहे हैं।
 

Tags:    

Similar News