नीतीश दो दिवसीय दौरे पर बगहा हुए रवाना, थारू महोत्सव का करेंगे उद्घाटन
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज दो दिवसीय दौरे पर पश्चिम चंपारण जिले के बगहा रवाना हो गये जहां वह थारू महोत्सव का उद्घाटन करेंगे।;
By : एजेंसी
Update: 2018-05-22 11:55 GMT
पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज दो दिवसीय दौरे पर पश्चिम चंपारण जिले के बगहा रवाना हो गये जहां वह थारू महोत्सव का उद्घाटन करेंगे।
आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि मुख्यमंत्री कुमार बगहा में थारू महोत्सव का उद्घाटन करने के अलावा कई योजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे।
कार्यक्रम में शामिल होने के बाद नीतीश कुमार वाल्मीकिनगर रवाना हो जाएंगे, जहां वह कालेश्वर में बने हाथी कैंप का उद्घाटन करेंगे। मुख्यमंत्री के आगमन को देखते हुए भारत- नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।
सूत्रों ने बताया कि इसके बाद मुख्यमंत्री मंगुराहा स्थित वन विश्रामगृह पहुंचेंगे और वहां रात्रि विश्राम करेंगे। कुमार बुधवार की सुबह सुपौल के लिए रवाना हो जाएंगे और वहां निर्धारित बैठक में शामिल होंगे।