नीतीश 7 सितंबर को ऑनलाइन रैली से करेंगे चुनावी शंखनाद : जदयू

बिहार में सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 07 सितंबर को ऑनलाइन रैली के माध्यम से विधानसभा चुनाव का शंखनाद करेंगे;

Update: 2020-09-05 03:20 GMT

पटना। बिहार में सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 07 सितंबर को ऑनलाइन रैली के माध्यम से विधानसभा चुनाव का शंखनाद करेंगे।

जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने शुक्रवार को यहां श्री कुमार द्वारा संबोधित की जाने वाली ऑनलाइन रैली की तैयारी के लिए दीघा विधानसभा क्षेत्र के जदयू नेताओं की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष इस रैली के माध्यम से विधानसभा चुनाव का शंखनाद करेंगे।

श्री प्रसाद ने कहा कि इस रैली के माध्यम से मुख्यमंत्री श्री कुमार राज्य में पिछले पंद्रह वर्षों के दौरान किये गए विकास कार्यों की चर्चा तो करेंगे ही, साथ ही आने वाले वर्षों में जिन प्रश्नों के समाधान का उन्होंने विभिन्न अवसरों पर जिक्र किया है, उसके रोडमैप पर भी विचार रखेंगे। हर खेत को पानी जैसे मुद्दे भी संबोधन के बिंदु होंगे। इस अवसर पर वह जीत का गुरूमंत्र भी देंगे।

इस मौके पर जदयू प्रदेश महासचिव एवं पटना जिला के संगठन प्रभारी शम्भूनाथ सिन्हा ने कहा कि दीघा क्षेत्र के अनेक स्थानों पर निर्धारित दिशा-निर्देशों के अनुरूप लोग मुख्यमंत्री श्री कुमार के संबोधन को सुन सकेंगे। इन स्थानों पर जदयू के कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी तय कर दी गयी है। पटना महानगर के अन्य क्षेत्रों में भी स्थानीय इकाइयों के द्वारा ऐसे आयोजन किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि वर्ष 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव एकतरफा होंगे। जनता ने श्री कुमार को पूर्व की तरह इस बार भी आशीर्वाद देने का मन बना लिया है।

Full View

Tags:    

Similar News