नीतीश ने प्रद्युम्न के परिजनों से की बात
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हरियाणा के गुरूग्राम में रेयान इन्टरनेशनल स्कूल के दूसरी कक्षा के छात्र प्रद्युम्न की हत्या के मामले में एक बार फिर वहां के मुख्यमंत्री मोहन लाल खट्टर से बात की;
पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हरियाणा के गुरूग्राम में रायन इन्टरनेशनल स्कूल के दूसरी कक्षा के छात्र प्रद्युम्न की हत्या के मामले में आज जहां एक बार फिर वहां के मुख्यमंत्री मोहन लाल खट्टर से बात कर पीड़ित परिवार से मिलने का अनुरोध किया वहीं, प्रद्युम्न की माँ से बात कर उन्हें ढांढस भी बंधाया।
कुमार ने आज सुबह छात्र प्रद्युम्न की माँ और चाचा से दूरभाष पर बात कर उन्हें ढांढस बंधाया। उन्होंने पीड़ित के परिवार से बात करने के बाद एक बार फिर हरियाणा के मुख्यमंत्री से दूरभाष पर बात की और उनसे छात्र प्रद्युम्न के परिवार से मिलने का अनुरोध किया। मुख्यमंत्री कुमार ने कहा कि पीड़ित परिवार से मुख्यमंत्री के मिलने से परिवार का मनोबल बढ़ेगा । साथ ही जांच में निष्पक्षता एवं तेजी आयेगी।
कुमार के अनुरोध पर श्री खट्टर ने उन्हें पीड़ित परिवार से मिलने तथा निष्पक्ष एवं तेजी से जांच कराने का आश्वासन दिया। इससे पूर्व रविवार को भी मुख्यमंत्री ने दूरभाष पर श्री खट्टर से बातचीत कर इस मामले में दोषियों के विरूद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई करने का अनुरोध किया था। उल्लेखनीय है कि गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्कूल में शुक्रवार की सुबह दूसरी कक्षा के छात्र प्रद्युम्न की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। प्रद्युम्न का शव स्कूल के बाथरूम में मिला।