नीतीश बने जद(यू) अध्यक्ष

जनता दल (यूनाइटेड) की शुक्रवार को दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सर्वसम्ति से जनता दल (यूनाइटेड) का अध्यक्ष चुना गया;

Update: 2023-12-29 15:01 GMT

Nitish Kumar becomes JD(U) president

पटना/दिल्ली, 29 दिसंबर (एजेंसी)। बिहार में सत्तारूढ़ जनता दल (यूनाइटेड) { Janta Dal (United)} की शुक्रवार को दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने इस्तीफा देते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नाम का पार्टी अध्यक्ष का प्रस्ताव रखा।

इस प्रस्ताव का उपस्थित सभी लोगों ने ताली बजाकर स्वागत किया।

हालांकि इसकी औपचारिक घोषणा राष्ट्रीय परिषद की बैठक के बाद की जाएगी।

जदयू के वरिष्ठ नेता और बिहार के मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि ललन सिंह ने स्वयं चुनाव लड़ने और बिहार में अधिक समय देने के कारण इस्तीफा दिया है। उन्होंने ही स्वयं नीतीश कुमार के नाम का अध्यक्ष पद का प्रस्ताव रखा।

हालांकि उन्होंने किसी तरह से भी नाराजगी से इंकार करते हुए कहा कि दोनों बड़े नेता हैं और दोनों की पार्टी में प्रभावी भूमिका है।

इधर, पार्टी के नेता के सी त्यागी ने कहा कि राष्ट्रीय परिषद की बैठक में अनुमोदन के बाद कार्यकारिणी की बैठक में लिए गए निर्णय की औपचारिक घोषणा की जाएगी।

नीतीश इससे पहले 2016 से 2020 तक जदयू के अध्यक्ष रह चुके हैं। उनके बाद आरसीपी सिंह और आरसीपी की बगावत के बाद ललन सिंह जदयू के अध्यक्ष बने थे।

 

Tags:    

Similar News