केजरीवाल से उपसभापति के चुनाव में नीतीश ने मांगा समर्थन

राज्य सभा में उप-सभापित पद के होने वाले चुनाव से कुछ घंटे पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज देर रात दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से बात की और पार्टी उम्मीदवार हरिवंश नारायण सिंह के;

Update: 2018-08-09 10:42 GMT

नयी दिल्ली। राज्य सभा में उप-सभापित पद के होने वाले चुनाव से कुछ घंटे पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज देर रात दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से बात की और पार्टी उम्मीदवार हरिवंश नारायण सिंह के लिए आम आदमी पार्टी (आप) का समर्थन मांगा। 

‘आप’ नेता एवं राज्य सभा सांसद संजय सिंह ने कहा, “नीतीश कुमार ने अरविंद केजरीवाल को फोन किया और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) उम्मीदवार के लिए ‘आप’ का समर्थन मांगा।” 

उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस ‘आप’ का समर्थन नहीं लेना चाहती हैं, तो ‘आप’ राज्य सभा में उप-सभापति पद के लिए होने वाले मतदान का बहिष्कार करेगी। 

उन्होंने कहा, “अगर राहुल गांधी जी को उनके उम्मीदवार के लिए हमारे समर्थन की जरुरत नहीं हो, तो आम आदमी पार्टी के पास मतदान का बहिष्कार करने के अलावा दूसरा कोई विकल्प नहीं है।”

उल्लेखनीय है कि राज्य सभा में उप-सभापति पद के लिए आज सुबह 11 बजे मतदान होगा और ‘आप’ ने राजग उम्मीदवार को वोट नहीं देने की घोषणा की है। 

Full View

Tags:    

Similar News