नीतीश  ने रामनाथ कोविंद को राष्ट्रपति चुने जाने पर बधाई दी

नीतीश कुमार ने राज्य के पूर्व राज्यपाल और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद को देश का राष्ट्रपति चुने जाने पर बधाई दी;

Update: 2017-07-20 18:15 GMT

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल यूनाईटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने राज्य के पूर्व राज्यपाल और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद को देश का राष्ट्रपति चुने जाने पर बधाई दी।

 कुमार ने राष्ट्रपति पद के चुनाव की आज हुई मतगणना के परिणाम आने के बाद श्री काेविंद को टेलीफोन पर बातचीत कर उन्हें देश का राष्ट्रपति निर्वाचित हाेने पर बधाई और शुभकामनाएं दी।

उल्लेखनीय है कि मतगणना में कोविंद विपक्ष की उम्मीदवार एवं पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार को भारी मतों के अंतर से हराकर विजयी हुए। उन्हें निर्वाचक मंडल के कुल मत मूल्य का 65़ 65 प्रतिशत वोट मिला है जबकि श्रीमती कुमार को 34़ 35 प्रतिशत मत मूल्य प्राप्त हुआ।
 

Tags:    

Similar News