निर्मला सीतारमण को इस्तीफा देना चाहिए: राहुल गांधी
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज आरोप लगाया कि रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण राफेल सौदे को लेकर बार-बार झूठ बोल रहीं हैं और उतनी ही बार उनका झूठ पकड़ा जा रहा है, इसलिए उन्हें अपने पद से इस्ती;
नयी दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज आरोप लगाया कि रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण राफेल सौदे को लेकर बार-बार झूठ बोल रहीं हैं और उतनी ही बार उनका झूठ पकड़ा जा रहा है, इसलिए उन्हें अपने पद से इस्तीफा देना चाहिये।
The RM (Rafale Minister) tasked with defending corruption has been caught lying again. The former HAL Chief, T S Raju, has nailed her lie, that HAL didn’t have the capability to build the RAFALE. Her position is untenable & she must resign. https://t.co/7mKXV5wo8x
राहुल गांधी ने रक्षा मंत्री पर तंज कसते हुए उन्हें राफेल मंत्री बताया और कहा कि इस सौदे को लेकर झूठ बोलने और हर बार उसके पकड़े जाने के कारण उनकी स्थिति दयनीय हो गयी है और उन्हें हर हाल में इस्तीफा देना चाहिये।
राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, “ रक्षा मंत्री (राफेल मंत्री) का भ्रष्टाचार से बचने के प्रयास में झूठ बोलना फिर पकड़ा गया है। हिन्दुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) के पूर्व प्रमुख के एस राजू ने उनके उस झूठ की पोल खोल दी है कि एचएएल के पास राफेल को बनाने की क्षमता नहीं है। उनकी स्थिति विचित्र हो गयी है और उन्हें इस्तीफा देना चाहिये।”