निर्भया कांड : अब मुजरिम विनय शर्मा ने राष्ट्रपति के यहां भेजी दया याचिका

निर्भया कांड में सजायाफ्ता मुजरिमों में से अब एक और ने राष्ट्रपति के पास दया याचिका भेजी है;

Update: 2020-01-30 02:46 GMT

नई दिल्ली। निर्भया कांड में सजायाफ्ता मुजरिमों में से अब एक और ने राष्ट्रपति के पास दया याचिका भेजी है। यह है विनय कुमार शर्मा। विनय द्वारा दया याचिका भेजे जाने की पुष्टि बुधवार को उसके वकील डॉ. ए.पी. सिंह ने आईएएनएस से की।

उल्लेखनीय है कि जब सजा-ए-मौत को अमल में लाए जाने की उल्टी गिनती शुरू हो गई तो, तो आरोपी भी अपने बचाव में हर संभव कदम उठा रहे हैं। उनके जो भी कानूनी अधिकार हैं, उन्हें वो इस्तेमाल कर रहे हैं। हालांकि पिछले पंद्रह दिनों से कभी न कभी कोई न कोई आरोपी किसी न किसी कानूनी सहारे की मदद से अदालतों में अपना पक्ष रखने पहुंच रहे हैं। यह अलग बात है कि हर अदालत में उन्हें जबाब 'न' में ही मिल रहा है।

बुधवार को अब तिहाड़ में कैद करके रखे गए चारों आरोपियों में से एक विनय कुमार शर्मा ने राष्ट्रपति के यहां दया याचिका भेज दी। इस उम्मीद में कि अगर किस्मत साथ दे गई, तो शायद गर्दन में फंदा कसने/ पड़ने से बच जाए। अब उसे इंतजार है राष्ट्रपति के जबाब का।

Full View

Tags:    

Similar News