नीरव मोदी मामला : भारत को हांगकांग से जवाब का इंतजार

भारत ने हांगकांग से हजारों करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में आरोपी नीरव मोदी को गिरफ्तार करने को कहा है। आभूषण कारोबारी नीरव मोदी देश से पलायन कर चुके हैं;

Update: 2018-04-13 02:07 GMT

नई दिल्ली। भारत ने हांगकांग से हजारों करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में आरोपी नीरव मोदी को गिरफ्तार करने को कहा है। आभूषण कारोबारी नीरव मोदी देश से पलायन कर चुके हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि हांगकांग के अधिकारियों से जवाब मिलने का इंतजार किया जा रहा है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने मीडिया से बातचीत में कहा, "हमने हांगकांग में अधिकारियों से नीरव मोदी को भारत को सौंपने का आग्रह किया है।"

उन्होंेने बताया, "भारत और हांगकांग के बीच भगोड़े अपराधियों को सौंपने को लेकर समझौता है। हमे अभी उनके जवाब का इंतजार है।"

कुमार ने यह भी बताया कि वहां स्थित भारतीय मिशन के मुताबिक, न्याय विभाग भारत की ओर से मोदी की गिरफ्तारी के अस्थायी आदेश की मांग की जांच कर रहा है। 

हीरा कारोबारी नीरव मोदी और उनके मामा मेहुल चोकसी पंजाब नेशनल बैंक को 12,600 करोड़ रुपये की चपत लगाने के आरापी हैं। उनके ऊपर 1,300 करोड़ रुपये के और फर्जीवाड़े का आरोप है। 

इससे पहले संसद को सूचित किया गया था कि नीरव मोदी हांगकांग में हैं। 

Full View

Tags:    

Similar News