निपाह वायरस ने 11 लोगों की जान ली
जानलेवा निपाह वायरस ने अब तक 11 लोगों की जान ले ली है और कोझिकोड के विभिन्न अस्पतालों में इससे पीड़ित 15 लोगों का उपचार चल रहा है।;
कोझिकोड। जानलेवा निपाह वायरस ने अब तक 11 लोगों की जान ले ली है और कोझिकोड के विभिन्न अस्पतालों में इससे पीड़ित 15 लोगों का उपचार चल रहा है।
आधिकारिक सूत्रों ने आज बताया कि वायरस से पीड़ितों में 12 कोझिकोड मेडिकल कालेज में भर्ती हैं। इन मरीजों में चार वार्ड, दो गहन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू)और छह निगरानी में हैं। एक पीड़ित का इलाज मालाबार इंस्टीट्यूट आॅफ मेडिकल साइंस. एक निगरानी में और एक बेबी मेमोरियल अस्पताल के आईसीयू में भर्ती है।
केरल सरकार ने पीड़ितों के उपचार से वायरस के चपेट में आने से मौत का शिकार हुईं नर्स लिनी (31) के पति को सरकारी नौकरी देने की पेशकश की है। लिनी जिले के पेराम्बरा तालुक अस्पताल में कार्यरत थीं और इस वायरस के पीड़ितों का उपचार कर रही थी जहां वायरस के चपेट में आने से उनकी पिछले दिनों मृत्यु हो गई।