भूमध्य सागर तीव्रगामी नौका के पलटने से नौ की मौत
भूमध्य सागर में तीव्रगामी नौका के पलटने से आज नौ लोगों की मौत हो गई;
By : एजेंसी
Update: 2018-06-03 17:52 GMT
अंकारा। भूमध्य सागर में तीव्रगामी नौका के पलटने से आज नौ लोगों की मौत हो गई।
यह हादसा तुर्की स्थित समुद्र तट से दूर हुआ। समाचार एजेंसी 'सिन्हुआ' की रिपोर्ट के अनुसार, तुर्की के तटरक्षक ने पांच लोगों को बचा लिया।
हादसा अंताल्या स्थित केकोवा गेयीकोव के समीप हुआ।