पाकिस्तान में ग्रांड ट्रंक रोड पर सड़क हादसे में नौ की मौत, सात घायल
पाकिस्तान में पंजाब प्रांत के बुरहान के पास ग्रांड ट्रंक रोड पर एक वैन के पेड़ से टकरा जाने के कारण कम से कम नौ लोगों की मौत हो गयी;
By : एजेंसी
Update: 2017-10-14 11:03 GMT
इस्लामाबाद। पाकिस्तान में पंजाब प्रांत के बुरहान के पास ग्रांड ट्रंक रोड पर एक वैन के पेड़ से टकरा जाने के कारण कम से कम नौ लोगों की मौत हो गयी।
दुनिया न्यूज ने चश्मदीदों के हवाले से बताया कि वैन के चालक ने रफ्तार अधिक तेज होने के कारण उस पर से नियंत्रण खो दिया और वह सड़क किनारे खड़े पेड़ से टकरा गयी।
कल हुए इस हादसे में कम से कम नौ लोगों की मौत हो गयी और सात अन्य घायल हो गये। घायलों को रावलपिंडी के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वैन में सवार लोग रावलपिंडी से पेशावर जा रहे थे।
पुलिस और राहत एवं बचाव दल घटनास्थल पर पहुंच गया है। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।