मुरादाबाद में दो महिलाओं समेत नौ आरोपी गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश की मुरादाबाद पुलिस ने विभिन्न मामलों मे दो महिलाओं समेत नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया;
मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश की मुरादाबाद पुलिस ने विभिन्न मामलों मे दो महिलाओं समेत नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि धोखाधड़ी कर फर्जी दस्तावेज तैयार कर शादी कराने का झांसा देकर हरियाणा के लोगों से डेढ़ लाख रुपये हड़पने के आरोप में सीमा उर्फ आमना तथा मुस्कान को गिरफ्तार किया। उनके खिलाफ गोहाना सोनीपत (हरियाणा) निवासी दिलावर सिंह के भतीजे की शादी कराने का झांसा देकर डेढ लाख रुपये की रकम ऐंठने का आरोप है।
उन्होंने बताया कि इसके अलावा नाबालिग के साथ छेड़छाड़ के मामले में चार आरोपियों केतन, गोलू, टीटू, धन्नू कौशिक को सिविल लाइन इलाके में काली मंदिर के पास से गिरफ्तार किया जबकि नईम और राजू को गिरफ्तार कर उसके पास से चाकू बरामद किया। पाकबडा पुलिस ने बदायूं निवासी मुबारिक को गिरफ्तार कर उसके पास से हथियार बरामद किया।