निखिल डिसूजा ने अपना पहला सोलो गैर-फिल्मी हिंदी गीत जारी किया
गायक निखिल डिसूजा 'शाम', 'मेरे बिना' और 'ओ गुजरिया' जैसे हिट बॉलीवुड गीतों के लिए जाने जाते हैं और अब निखिल अपना पहला सोलो हिदी गीत लेकर आए हैं जिसका शीर्षक है 'सितारे'।;
By : एजेंसी
Update: 2019-09-20 16:35 GMT
मुंबई । गायक निखिल डिसूजा 'शाम', 'मेरे बिना' और 'ओ गुजरिया' जैसे हिट बॉलीवुड गीतों के लिए जाने जाते हैं और अब निखिल अपना पहला सोलो हिदी गीत लेकर आए हैं जिसका शीर्षक है 'सितारे'। उन्होंने कहा, "'सितारे' हिंदी में मेरा पहला गैर-फिल्मी सोलो गीत है जिसे मैंने खुद कम्पोज किया है और इसे पिंकी पूनावाला ने लिखा है। मैं एक गीत लिखना चाहता था जो दो धारणाओं को साथ लेकर चले -पहला यह कि हम सभी मूलरूप से स्टारडस्ट हैं और दूसरा यह कि हमारी तकदीरें सितारों में लिखी गई है।"
उन्होंने आगे कहा, "यह गाना मूलरूप से इस बात पर आधारित है कि यह पहले से ही तय है कि हम अपनी जिंदगी में कुछ निश्चित लोगों से मिलेंगे चाहें वे लवर्स हो या दोस्त या दुश्मन। कुछ इन्हें सोलमेट्स भी कह सकते हैं।"