रात की चौपाटी दिला रही, मेट्रो का अहसास

  राजधानी रायपुर में शारदा चौक के पास रात की चौपाटी की चमक दिनों दिन बढ़ती जा रही है;

Update: 2017-11-20 16:25 GMT

रायपुर।  राजधानी रायपुर में शारदा चौक के पास रात की चौपाटी की चमक दिनों दिन बढ़ती जा रही है। मेट्रो सिटी की तरह अहसास कराने वाली यह चौपाटी रात 2 बजे तक गुलजार रहती है।

रविवार छुट्टी के दिन तो यहां किसी ठेले पर बैठने की भी जगह नही रहती और लोग अपने प्लेट के इंतजार में घंटो खड़े रहते हैं।

पांव भाजी, भेलपुरी दोसा,चाउमीन,गुपचुप आईसक्रीम और तरह-तरह के  जुस लोगों  के मन को रमाए रखते हैं। गणेश पावभाजी वाले ने बताया कि यह चोपाटी रोज रात 10 बजे से 2 बजे तक चलती है, और रविवार को और देर रात तक लोग लुत्फ  उठाते हैं।


Full View

Tags:    

Similar News