रात्रिकालीन कफ्र्यू समाप्त रायपुर में होटल रेस्टोरेंट रात्रि 12 बजे तक खुले रहेंगे
राजधानी रायपुर से नाइट कर्फ्यू खत्म कर दिया गया है। रायपुर शहर में अब बाजार और दुकानें पहले की ही तरह खुलेंगी
रायपुर। राजधानी रायपुर से नाइट कर्फ्यू खत्म कर दिया गया है। रायपुर शहर में अब बाजार और दुकानें पहले की ही तरह खुलेंगी। अब तक रात 10 बजे तक ही दुकानों को खोलने का आदेश जारी किया गया था। इसके बाद शहर में नाइट कर्फ्यू का पालन करवाया जा रहा था। संक्रमण की घटती रफ्तार को देखते हुए जिला प्रशासन ने इस छूट का ऐलान किया है। अब इस नए आदेश को रायपुर के कलेक्टर ने जारी कर दिया है। आदेश में होटल, ढाबे और बेकरी के लिए कहा गया है कि वो रात 12 बजे तक अपनी सेवाएं दे सकेंगे। 5 जनवरी से रायपुर में नाइट लागू किया गया था। अब 28 जनवरी से नए नियम के मुताबिक नाइट कर्फ्यू लागू नहीं रहेगा।
कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी रायपुर सौरभ कुमार ने पूर्व में जारी आदेश क्रमांक 33 दिनांक 5 जनवरी 2022 सहपठित आदेश क्रमांक 79 दिनांक 7 जनवरी 2022 में आंशिक संशोधन किया है।
इन आदेश में अधिरोपित प्रतिबंधों की समीक्षा उपरांत आदेश 5 जनवरी 2022 की कंडिका 1 को विलोपित करते हुए रात्रिकालीन कर्फ्यू एतद् द्वारा समाप्त किया गया है । इस आदेश की कंडिका क्रमांक 2 में आंशिक संशोधन करते हुये रायपुर नगर निगम क्षेत्र में संचालित सभी होटल, रेस्टोरेंट, ढावा, बेकरी आईटम्स, फूड कोर्ट एवं अन्य खाद्य संबंधी प्रतिष्ठान/ फूड डिलीवरी अधिकतम रात्रि 12 बजे तक संचालित किए जा सकेंगे। उपरोक्त आदेशों की शेष शर्ते यथावत् रहेगी। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।
महासमुंद में अगले आदेश तक रहेगा नाइट कर्फ्यू
इधर महासमुंद में अगले आदेश तक नाइट कर्फ्यू लगाया गया। रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू जारी रहेगा। सभी स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र, लाइब्रेरी और स्वीमिंग पूल बंद किए गए हैं।मॉल,जिम,सिनेमाघर, होटल, रेस्टोरेंट, मैरिज हॉल और अन्य आयोजन में क्षमता से एक तिहाई लोग शामिल हो सकेंगे।