नाइजीरिया : सैन्य आपरेशन में 89 बंदूकधारी ढेर
नाइजीरिया के जामफारा राज्य में सेना के जवानों ने आतंकवाद विरोधी अभियान के दौरान कुल 89 बंदूकधारियों को मार गिराया है;
By : एजेंसी
Update: 2020-04-26 09:31 GMT
अबुजा। नाइजीरिया के जामफारा राज्य में सेना के जवानों ने आतंकवाद विरोधी अभियान के दौरान कुल 89 बंदूकधारियों को मार गिराया है। सेना के प्रवक्ता जॉन इनेन्चे ने शनिवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि ऑपरेशन के दौरान जम्फारा राज्य के जुरमी में शुक्रवार को तीन महिलाओं और दो पुरुषों सहित पांच बंधकों को छुड़ा लिया गया।
प्रवक्ता के अनुसार इस दौरान भारी संख्या में गोला बारूद बरामद किये गये और सेना की किसी भी टुकड़ियों या उपकरण का नुकसान नहीं हुआ।
सेना के प्रवक्ता के अनुसार बंधकों को उनके परिवार से मिलवाने का प्रबंध किया जा रहा है।