जामिया पहुंची एनएचआरसी की टीम

जामिया मिल्लिया इस्लामिया हिंसा मामले की जांच के लिए राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) की टीम शुक्रवार को यहां विश्वविद्यालय की लाइब्रेरी में पहुंची।;

Update: 2019-12-20 16:54 GMT

नयी दिल्ली। जामिया मिल्लिया इस्लामिया हिंसा मामले की जांच के लिए राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) की टीम शुक्रवार को यहां विश्वविद्यालय की लाइब्रेरी में पहुंची।

एनएचआरसी की सात सदस्यीय इस टीम की अगुवाई भारतीय पुलिस सेवा की वरिष्ठ अधिकारी मंजिल सैनी कर रही थी।

मथुरा रोड और न्यू फ्रेंड्स कालोनी की पास प्रदर्शन के दौरान 15 दिसम्बर को हुई हिंसा के बाद भीड़ को खदेड़ती हुई पुलिस जामिया की तरफ गई और इस दौरान लाइब्रेरी में घुसकर छात्रों के साथ मारपीट की और तोड़फोड़ की है।

जामिया शिक्षक संघ के महासचिव मजीद जमील ने कहा कि एनएचआरसी की टीम जाकिर हुसैन लाइब्रेरी का जायजा लिया जहां रविवार को पुलिस ने बर्बरता दिखाई थी। इसके अलावा टीम ने प्रशासनिक खंड में जामिया के अधिकारियों की साथ बैठक की।

जामिया में आठवें दिन भी बड़ी संख्या में एकत्र होकर लोग प्रदर्शन कर रहे हैं। जामिया नगर इलाके में जुमे की नमाज अदा करने के बाद बड़े प्रदर्शन की आशंका को देखते हुए पुलिस बलों को तैनात किया गया लेकिन किसी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना नहीं है।

दक्षिण पूर्वी जिले के पुलिस उपायुक्त ने कहा कि एहतियातन शाहीन बाग और जुलेना के पास सुरक्षा बलों बलों को तौनत किया गया लेकिन सभी जगह शांति बनी रही। जामिया और शाहीन बाग में लोग शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहे हैं।

 

Full View

Tags:    

Similar News