फास्टैग से हर दिन 92 करोड़ टोल टैक्स की कमाई कर रहा एनएचएआई

वाहनों के लिए फास्टैग रजिस्ट्रेशन में पिछले एक साल में चार सौ प्रतिशत का उछाल देखने को मिला है;

Update: 2020-11-14 01:28 GMT

नई दिल्ली। वाहनों के लिए फास्टैग रजिस्ट्रेशन में पिछले एक साल में चार सौ प्रतिशत का उछाल देखने को मिला है। जिसके कारण अब प्रतिदिन 92 करोड़ रुपये का टोल कलेक्शन होने लगा है। पहले 70 करोड़ रुपये प्रतिदिन डेली टोल कलेक्शन होता था। इस वक्त फास्टैग कुल टोल कलेक्शन में 75 प्रतिशत की भूमिका निभा रहा है। यह जानकारी राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों ने दी है। टोल प्लाजा पर वाहनों की लंबी लाइन की समस्या से निजात दिलाने और प्रदूषण रोकने के लिए फास्टैग व्यवस्था कारगर साबित हो रही है। जिसके कारण राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण(एनएचएआई) इसे बढ़ावा देने में जुटा है।

राष्ट्रीय राजमार्गो पर टोल प्लाजा पर भुगतान के लिए सौ प्रतिशत डिजिटल लेन-देन की ओर बढ़ने की सरकार की कोशिशों को फास्टैग ने प्रोत्साहन प्रदान किया है। एनएचएआई की कोशिशों और हाईवे पर वाहन चलाने वालों के सहयोग से टोल प्लाजा पर डिजिटल लेन-देन को बढ़ावा मिला है।

फास्टैग, दरअसल रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन तकनीक का प्रयोग करता है। वाहन पर फास्टैग लगा होने से लाइन में लगने की जरूरत नहीं पड़ती। इलेक्ट्रानिक रूप से भुगतान हो जाता है। फास्टैग लगे वाहन बगैर रुके हुए अपना टोल प्लाजा टैक्स देते हैं।

Full View

Tags:    

Similar News