एनजीटी की दिल्ली सरकार को फटकार

राष्ट्रीय हरित पंचाट (एनजीटी) ने एक बार फिर दिल्ली सरकार को कड़ी फटकार लगाई है

Update: 2017-07-17 17:23 GMT

नई दिल्ली(देशबन्धु)। राष्ट्रीय हरित पंचाट (एनजीटी) ने एक बार फिर दिल्ली सरकार को कड़ी फटकार लगाई है। दिल्ली सरकार और स्थानीय निकायों द्वारा पश्चिमोत्तर दिल्ली में सील किए गए अवैध उद्योगों की जानकारी उसे मुहैया नहीं कराए जाने को लेकर दोनों को कड़ी डांट लगाई। न्यायमूर्ति जव्वाद रहीम की अध्यक्षता वाली पीठ ने स्पष्ट निर्देशों के बावजूद कार्रवाई रिपोर्ट दायर क्यो नहीं की गई।

एनजीटी ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे एक हलफनामा दायर कर उन उद्योगों की जानकारी दें जिन्हें बिना समुचित अनुमति नहीं होने या वायु प्रदूषण फैलाने के कारण सील किया गया है। उन्होंने कहा, एसडीएम को निर्देश देने वाले हमारे आदेश के बावजूद, कार्वाई रिपोर्ट नहीं है और उनकी ओर से कोई स्वीकार्य दस्तावेज भी नहीं दिया गया है।

इसलिए हम संबंधित एसडीएम को एक हलफनामा दायर कर खामियों पर जवाब देने का निर्देश देते हैं। मामले की अगली सुनवाई अब 9 अगस्त को होनी है।


 

Tags:    

Similar News