एनएफ रेलवे ने बेटिकट यात्रियों से वसूला 41.82 करोड़ जुर्माना
पूर्वोत्तर सीमांत (एनएफ) रेलवे ने अप्रैल 2017 से लेकर इस साल 15 मार्च तक 6.5 लाख बेटिकट यात्रियों से 41.82 करोड़ रुपये जुर्माना वसूला है;
मालीगांव/कोलकाता। पूर्वोत्तर सीमांत (एनएफ) रेलवे ने अप्रैल 2017 से लेकर इस साल 15 मार्च तक 6.5 लाख बेटिकट यात्रियों से 41.82 करोड़ रुपये जुर्माना वसूला है। यह जानकारी रेलवे के प्रवक्ता ने मंगलवार को दी। रेलवे की ओर से चलाए गए व्यापक टिकट जांच अभियान के दौरान 6.5 लाख बेटिकट यात्री पाए गए। यह आंकड़ा पिछले साल के 5.06 लाख से 28.5 फीसदी अधिक है।
प्रवक्ता ने बताया, "एनएफ रेलवे प्रशासन ने बेटिकट यात्रियों से उक्त अवधि के दौरान 41.82 करोड़ रुपये का जुर्माना वसूल किया है जबकि उससे एक साल पहले यह आंकड़ा 34.14 करोड़ रुपये था। इस तरह बेटिकट यात्रियों से वसूले गए जुर्माने से प्राप्त आय पिछले साल की तुलना में 22.5 फीसदी अधिक है। साथ ही, अब तक एनएफ रेलवे के 1959 में अस्तित्व मे आने के बाद से वसूली गई सबसे ज्यादा जुर्माना राशि है।"