सर्जरी के बाद नेमार ने शुरू किया अभ्यास

ब्राजील के स्टार फुटबाल खिलाड़ी नेमार ने सर्जरी के बाद वापसी करते हुए पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) फुटबाल क्लब के प्रशिक्षण शिविर में फुटबाल के साथ अभ्यास शुरू कर दिया है;

Update: 2018-05-14 12:48 GMT

पेरिस।  ब्राजील के स्टार फुटबाल खिलाड़ी नेमार ने सर्जरी के बाद वापसी करते हुए पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) फुटबाल क्लब के प्रशिक्षण शिविर में फुटबाल के साथ अभ्यास शुरू कर दिया है। फ्रांसीसी क्लब पीएसजी ने इसकी जानकारी दी। 

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, लीग-1 चैम्पियन पीएसजी ने अपने एक बयान में कहा कि स्वास्थ्य जांच से यह पुष्टि हो गई है कि नेमार के पैर की चोट अब पूरी तरह से ठीक हो गई है। 

नेमार को इस साल फरवरी में मार्सिले के खिलाफ खेले गए मैच के दौरान दाएं पैर में फ्रैक्चर हुआ था। ऐसे में सर्जरी के लिए ब्राजील लौटे थे। 

ब्राजील की टीम भी नेमार का बेसब्री से इंतजार कर रही है, क्योंकि कोच तिते अगले माह रूस में होने वाले फीफा विश्व कप के लिए सोमवार को अपनी 23 सदस्यीय टीम की घोषणा करने वाले हैं। 

ब्राजील के राइट-बैक डानी एल्वेस भी पीएसजी का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। 

ब्राजील को फीफा विश्व कप के लिए ग्रुप-ई में स्विट्जरलैंड, कोस्टा रिका और सर्बिया के साथ शामिल किया गया है। 
 

Tags:    

Similar News