संसदीय सचिव मामले की अगली सुनवाई 24 अक्टूबर को
बिलासपुर हाईकोर्ट में 11 संसदीय सचिवों की नियुक्ति के मामले में गुरुवार को होने वाली सुनवाई टल गई है;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-09-07 16:17 GMT
रायपुर। बिलासपुर हाईकोर्ट में 11 संसदीय सचिवों की नियुक्ति के मामले में गुरुवार को होने वाली सुनवाई टल गई है। आज इस मामले पर सुनवाई नहीं हो पाई।
अब मामले में अगली सुनवाई 24 अक्टूबर को होगी। याचिकाकर्ता मोहम्मद अकबर ने लल्लूराम डॉट कॉम से बातचीत में यह जानकारी दी है कि संसदीय सचिव के मामले में अगली सुनवाई की तारीख न्यायालय ने 24 अक्टूबर को निर्धारित की है।
गौरतलब है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री मोहम्मद अकबर ने याचिका लगाकर संसदीय सचिवों की नियुक्ति को असंवैधानिक बताया है। मोहम्मद अकबर ने संसदीय सचिवों पर दोहरा लाभ लेने का आरोप लगाकर उन्हें विधानसभा के लिए अयोग्य घोषित करने की मांग की थी।
आपको बता दें कि इस मामले में हाईकोर्ट ने सभी संसदीय सचिव के कार्यों पर फैसले आने तक के लिए रोक लगाई थी।