राहुल गांधी के नेतृत्व में बनेगी अगली सरकार: सिंधिया और पायलट

पायलट और सिंधिया ने आज दावा किया कि लोकसभा चुनाव के बाद कांग्रेस राहुल गांधी के नेतृत्व में अगली सरकार बनायेगी;

Update: 2019-03-12 13:22 GMT

अहमदाबाद। कांग्रेस के युवा तुर्क माने जाने वाले दो नेता राजस्थान के उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट और पार्टी महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज दावा किया कि लोकसभा चुनाव के बाद कांग्रेस राहुल गांधी के नेतृत्व में अगली सरकार बनायेगी।

यहां कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में भाग लेने आये श्री सिंधिया ने पत्रकारों से कहा कि भाजपा की सरकार न केवल किसान विरोधी है बल्कि इसने अपनी नीतियों से बड़े पैमाने पर बेरोजगारी पैदा की है। देश की जनता इस सरकार को वैसे ही बदल देगी जैसे इसने मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव में किया। अगली सरकार राहुल जी के नेतृत्व में कांग्रेस की बनेगी।

पायलट ने कहा कि भाजपा सरकार ने देश में भय का माहौल बनाया था। चुनाव की घोषणा के बाद जनता उससे जवाब मांगेगी। कांग्रेस के नेतृत्व में यूपीए की सरकार केंद्र में भी बनेगी जैसे तीन राज्यों में जनता ने भाजपा का सफाया कर हमे मौका दिया है।

Full View

Tags:    

Similar News