मुजफ्फरपुर में विदेशी झंडा लहराने का वीडियो वायरल, जांच में जुटी पुलिस

मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर के तुर्की पश्चिमी और जजुआर थाना क्षेत्र के कटाई में मुहर्रम के मातम जुलूस-ताजिया के दौरान फिलिस्तीनी झंडा लहराए जाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस घटना ने विवाद खड़ा कर दिया है,जिसके बाद अब पुलिस मामले की जांच में जुट गई है;

By :  Deshbandhu
Update: 2025-07-07 07:53 GMT

बिहार। मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर के तुर्की पश्चिमी और जजुआर थाना क्षेत्र के कटाई में मुहर्रम के मातम जुलूस-ताजिया के दौरान फिलिस्तीनी झंडा लहराए जाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस घटना ने विवाद खड़ा कर दिया है,जिसके बाद अब पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

वायरल वीडियो में सैकड़ों की भीड़ के बीच एक फिलिस्तीनी झंडा लहराता हुआ दिख रहा है। इसके साथ ही एक भारतीय तिरंगा झंडा भी लहराया जा रहा था। कुछ देर तक यह विवादित झंडा लहराने के बाद जुलूस में शामिल युवक ने उसे तुरंत हटा लिया।

इसी दौरान भीड़ में मौजूद किसी व्यक्ति ने इस पूरी घटना को अपने कैमरे में कैद कर लिया, जिसके बाद यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया। इस वीडियो में कई युवक अपने हाथों में तलवार और अन्य प्रतिबंधित सामग्री लिए हुए भी दिख रहे हैं।

Full View

Tags:    

Similar News