महागठबंधन की बैठक पर मंत्री डॉ. अशोक चौधरी की तीखी प्रतिक्रिया
बिहार सरकार के ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री डॉ. अशोक चौधरी ने राजधानी पटना में हुई महागठबंधन की बैठक को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया दी है;
पटना। बिहार सरकार के ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री डॉ. अशोक चौधरी ने राजधानी पटना में हुई महागठबंधन की बैठक को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि हाल ही में महागठबंधन द्वारा बुलाए गए बिहार बंद के दौरान जिस प्रकार की अराजकता और हिंसा फैलाई गई, उससे यह स्पष्ट हो गया है कि ये लोग बिहार को किस दिशा में ले जाना चाहते हैं।
मंत्री अशोक चौधरी ने कहा, “जब आप अपने कार्यकर्ताओं को नियंत्रित नहीं रख सकते, तब A to Z की बात करना सिर्फ दिखावा है। महागठबंधन की कथनी और करनी में जमीन-आसमान का फर्क है। इनके नेता मंच पर ‘भूरा बाल साफ करो’ जैसे नारे बुलंद करते हैं, जो समाज में जातीय विद्वेष और अशांति फैलाने का कार्य करता है। अब फिर से नवम्बर में 90 का दशक वापस लाने की बात की जा रही है, जो बिहार को अंधेरे में ले जाने की साजिश का हिस्सा है।”
उन्होंने आगे कहा कि एक ओर महागठबंधन के समर्थक अतिपिछड़ों की दुकानों को लूटते हैं, और दूसरी ओर सामाजिक न्याय की बात करते हैं। यह दोहरा चरित्र अब बिहार की जनता भली-भांति समझ चुकी है।
अंत में डॉ. अशोक चौधरी ने कहा, “मुझे नहीं लगता कि महागठबंधन की कोई भी बैठक सफल होने वाली है। बिहार के लोग अब ठोस विकास और स्थिरता के साथ हैं, न कि पुराने अराजक दौर की वापसी के साथ।”