गोवा में 5वीं ओपन कराटे इंटरनेशनल चैंपियनशिप में चेन्नई के खिलाड़ियों ने जीते 8 स्वर्ण और 11 रजत पदक

गोवा में आयोजित 5वीं ओपन कराटे इंटरनेशनल चैंपियनशिप में चेन्नई के कराटे खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया;

Update: 2025-01-25 19:13 GMT

पणजी। गोवा में आयोजित 5वीं ओपन कराटे इंटरनेशनल चैंपियनशिप में चेन्नई के कराटे खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया।

इस टूर्नामेंट में चेन्नई के खिलाड़ियों ने कुल 8 स्वर्ण और 11 रजत पदक जीते।

प्रतियोगिता गोवा के मनोहर पर्रिकर इंडोर स्टेडियम में आयोजित की गई थी, जिसमें भारत और श्रीलंका के विभिन्न राज्यों के 1,000 से अधिक कराटे खिलाड़ियों ने भाग लिया।

चेन्नई के खिलाड़ियों ने काता और कुमिते दोनों श्रेणियों में पदक जीते। खासकर 6 साल की प्रणिशा ने कुमिते में स्वर्ण पदक और काता में रजत पदक जीतकर सभी को चौंका दिया।

चेन्नई हवाई अड्डे पर जब ये खिलाड़ी लौटे, तो उनका स्वागत उनके माता-पिता और रिश्तेदारों ने बड़े धूमधाम से किया।

खिलाड़ियों ने अपने कोच – बालू, प्रभाकरन, जगदीसन और राजकुमार को धन्यवाद कहा, जिनकी मेहनत और मार्गदर्शन से उन्हें यह सफलता मिली।

खिलाड़ियों ने टूर्नामेंट में अपने प्रदर्शन पर खुशी और संतुष्टि जताई। कुछ विजेताओं के इंटरव्यू भी लिए गए, जिनमें अजय नारायणन (रजत पदक), श्रुतिका (स्वर्ण पदक), प्रत्युषा (स्वर्ण पदक, 6 साल की उम्र में) और कोच मेगनाथन शामिल थे।

Full View

Tags:    

Similar News