व्हाइट हाउस में बम की खबर , 1 हिरासत में
अमेरिका में व्हाइट हाउस की एक जांच चौकी के पास शनिवार देर रात एक कार अचानक पहुंच गई, जिसके चालक ने उसमें बम होने का दावा किया। इस मामले मेंc खुफिया सेवा ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-03-19 19:25 GMT
वाशिंगटन । अमेरिका में व्हाइट हाउस की एक जांच चौकी के पास शनिवार देर रात एक कार अचानक पहुंच गई, जिसके चालक ने उसमें बम होने का दावा किया। इस मामले मेंc खुफिया सेवा ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया। अधिकारियों ने सीएनएन को यह जानकारी दी।हालांकि फिलहाल इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है कि वाहन में कोई उपकरण मिला या नहीं, पर शनिवार रात से ही व्हाइट हाउस की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।अधिकारियों ने कहा कि वाहन की जांच की जा रही है।
खुफिया सेवा के अनुसार, घटना रात 11.05 बजे की है।राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप व्हाइट हाउस में नहीं हैं। वह फ्लोरिडा के अपने मार-ए-लागो एस्टेट में है।सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, रविवार तड़के व्हाइट हाउस के चारों ओर कई मार्गो को 'आपराधिक जांच जारी रहने' का हवाला देते हुए बंद कर दिया गया।