सतना जिले में नवविवाहिता ने जहर खा कर दी जान
मध्यप्रदेश के सतना शहर में एक नवविवाहिता ने जहर खा कर आत्महत्या कर ली;
By : एजेंसी
Update: 2019-08-09 14:29 GMT
सतना। मध्यप्रदेश के सतना शहर में एक नवविवाहिता ने जहर खा कर आत्महत्या कर ली।
पुलिस के मुताबिक कोलगवां थाना क्षेत्र के नईबस्ती में कल देर रात आरती चौरसिया (24) ने अपने घर में जहर खा लिया।
तबियत बिगड़ने पर पीड़िता को जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया, जहां आज उसकी मौत हो गई।
दूसरी ओर मृतका के मायके वालों ने अपनी बेटी को ससुराल पक्ष द्वारा दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। पुलिस मामला दर्ज कर जाच कर रही है।