गोवा में चार विधानसभा सीटों के लिए नवनिर्वाचित विधायकों ने ली शपथ
विधानसभा में अब भाजपा सदस्यों की संख्या 17 हो गयी जबकि कांग्रेस के 15 विधायक हैं।;
By : एजेंसी
Update: 2019-05-28 13:20 GMT
पणजी । गोवा में चार विधानसभा सीटों के लिए हाल में संपन्न उपचुनावों में निर्वाचित विधायकों ने आज यहां शपथ ली।
विधानसभा अध्यक्ष माइकल लोबो ने नवनिर्वाचित विधायकों सुभाष शिरोडकर, जोशुआ डिसूजा , दयानंद सोप्ते और अटांसिओ मोन्सेरेट को पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी। श्री शिरोडकर, श्री सोप्ते और श्री डिसूजा भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) से हैं जबकि श्री मोन्सेरेट कांग्रेस से हैं।
विधानसभा में अब भाजपा सदस्यों की संख्या 17 हो गयी जबकि कांग्रेस के 15 विधायक हैं।
शपथग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, विपक्ष के नेता चंद्राकांत कावलेकर, उप मुख्यमंत्री मनोहर अजगांवकर समेत अन्य मौजूद थे।