बेटे के जन्म पर हर्ष फायर में नवजात का पिता घायल
मध्यप्रदेश के भिंड शहर में एक परिवार में नवजात शिशु के आगमन के बाद हुए हर्ष फायर में नवजात का पिता गंभीर रूप से घायल हो गया;
भिंड। मध्यप्रदेश के भिंड शहर में एक परिवार में नवजात शिशु के आगमन के बाद हुए हर्ष फायर में नवजात का पिता गंभीर रूप से घायल हो गया। भिंड पुलिस के मुताबिक पिता को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि स्थानीय चतुर्वेदी नगर निवासी संजीव नागर की पत्नी ने दो दिन पहले एक पुत्र को जन्म दिया था। आज सुबह संजीव अपनी पत्नी और बेटे को अस्पताल से घर लाए थे।
घर में पुत्र रत्न की प्राप्ति होने पर संजीव नागर के सेवानिवृत फौजी मामा रामानंद ने अपनी 12 बोर लायसेंसी बंदूक से खुशी में ताबड-तोड गोलियां चलाईं। इसी गोलीबारी में बंदूक के छर्रे पास खडे संजीव नागर को लग जाने से वह घायल हो गया। परिजन उसे जिला अस्पताल ले कर गए। जिले में शादी समारोह, जन्म दिन, किसी के स्वागत समारोह व अन्य कार्यक्रमों में हर्ष फायर से कई मौतें हो जाने पर जिला प्रशासन द्वारा हर्ष फायर पर प्रतिबंध लगा दिया गया हैं।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र वर्मा ने बताया कि पुत्र रत्न की प्राप्ति पर किए हर्ष फायर में नवजात शिशु के पिता घायल हुए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच के बाद आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।