न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया

न्यूजीलैंड ने आईसीसी विश्वकप के 41वें मुकाबले में गुरुवार को श्रीलंका के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।;

Update: 2023-11-09 14:05 GMT

बेंगलुरु । न्यूजीलैंड ने आईसीसी विश्वकप के 41वें मुकाबले में गुरुवार को श्रीलंका के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।

एम चिन्‍नास्‍वामी स्‍टेडियम में आज न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। न्यूजीलैंड ने टीम में एक बदलाव करते हुए स्पिनर ईश सोढ़ी की जगह तेज गेंदबाज लोकी फर्ग्यूसन को टीम में शामिल किया है।

वहीं श्रीलंका ने भी टीम एक बदलाव करते हुए रजिथा की जगह चमिका करुणारत्‍ने को एकादश में शामिल किया है।
दोनों टीमें इस प्रकार है:-
न्यूजीलैंड:
डेवोन कॉनवे, रचिन रवींद्र, केन विलियमसन (कप्तान), डेरिल मिशेल, मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, टॉम लैथम (डब्ल्यू), टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट और लॉकी फर्ग्यूसन
श्रीलंका:
पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर/कप्तान), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजय डी सिल्वा, चमिका करुणारत्ने, महीश थीक्षाना, दुष्मंथा चमीरा और दिलशान मदुशंका

Tags:    

Similar News