कांग्रेस के नए राजस्थान प्रभारी अजय माकन ने गहलोत से की मुलाकात
राजस्थान में कांग्रेस में सुलह के बाद बनाये गये नए प्रभारी महामंत्री अजय माकन ने आज यहां तीन दिन के दौरे पर पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात की;
जयपुर। राजस्थान में कांग्रेस में सुलह के बाद बनाये गये नए प्रभारी महामंत्री अजय माकन ने आज यहां तीन दिन के दौरे पर पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात की।
जयपुर पहुंचने के बाद श्री माकन मुख्यमंत्री निवास गये जहां श्री गहलोत ने शाल ओढ़ाकर उनका स्वागत किया। इस दौरान उनके साथ प्रदेश कांग्रस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भी मौजूद थे। इससे पहले श्री माकन का कोटपुतली में कांग्रेस कार्यकताओं ने जोरदार स्वागत किया।
श्री माकन अपने जयपुर दौरे के दौरान कांग्रेस कार्यकताओं से संभागवार बैठक करेंगे। इसके अलावा वह मंत्री एवं विधायकों से भी मुलाकात करेंगे।
पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट सहित 19 विधायकों के अलग राह पर जाने से कांग्रेस में काफी बवाल मच गया था, लेकिन बाद में सुलह होने पर सभी विद्रोही विधायक पार्टी में लौट आये। तब तत्कालीन प्रभारी अविनाश पांडे को हटाया दिया गया। इसके साथ ही तीन सदस्यीय समिति का गठन किया गया जो सत्ता एवं संगठन में तालमेल पर अपनी राय देगी।