विजय सांपला ने इस्तीफे की खबरों को अफवाह बताया
भाजपा के पंजाब प्रदेश अध्यक्ष विजय सांपला ने विधानसभा चुनावों के लिये उम्मीदवारों के चयन पर नाराज़गी को लेकर अपने इस्तीफे की खबरों को अफवाह बताते हुए खंडन किय है।;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-01-17 17:00 GMT
नयी दिल्ली। केन्द्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पंजाब प्रदेश अध्यक्ष विजय सांपला ने विधानसभा चुनावों के लिये उम्मीदवारों के चयन पर नाराज़गी को लेकर अपने इस्तीफे की खबरों को अफवाह बताते हुए खंडन किया है।
सांपला ने यहां भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से उनके निवास पर मुलाकात की। मुलाकात के बाद सांपला ने वहां मौजूद मीडिया प्रतिनिधियों से बातचीत में कहा कि पंजाब भाजपा अध्यक्ष के पद से इस्तीफे की खबर कोरी अफवाह है।