नई औद्योगिक नीति से प्रदेश में औद्योगिक निवेश को मिला बढ़ावा:  पंजाब सरकार

पंजाब सरकार ने आज दावा किया कि नयी औद्योगिक नीति के कारण प्रदेश में औद्योगिक निवेश को बढ़ावा मिला है;

Update: 2018-07-20 17:53 GMT

चंडीगढ़। पंजाब सरकार ने आज दावा किया कि नयी औद्योगिक नीति के कारण प्रदेश में औद्योगिक निवेश को बढ़ावा मिला है।
आज यहां जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही में प्रदेश में 2017 -18 की पहली तिमाही के मुकाबले प्रोजेक्ट प्रस्तावों में 50 प्रतिशत जबकि वास्तविक निवेश के संदर्भ में मासिक औसतन 125 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि पंजाब ब्यूरो ऑफ इंडस्ट्रियल प्रमोशन (पीबीआईपी) ने पिछले साल एक अप्रैल से इस साल 30 जून तक 8644 करोड़ रुपए के प्रस्तावित निवेश के लिए 161 प्रोजेक्ट प्रस्ताव प्राप्त किए हैं।

इस वित्त वर्ष के केवल तीन महीनों (अप्रैल-मई-जून) में ही 3112 करोड़ रुपए के निवेश वाले 45 प्रस्ताव प्राप्त किये हैं जो औसतन महीने के 15 प्रस्ताव और 1037 करोड़ का निवेश बनता है। 

Full View

Tags:    

Similar News