शिक्षा के नए युग की हो रही है शुरुआत : सिसोदिया
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा है कि लॉकडाउन के दौरान ऑनलाइन पढ़ाई की शुरुआत की है;
नई दिल्ली। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा है कि लॉकडाउन के दौरान ऑनलाइन पढ़ाई की शुरुआत की है जो शिक्षकों और बच्चों के लिए एक बड़ी उपलब्धि रही है और शिक्षा के नये युग की शुरुआत है।
श्री सिसोदिया ने शनिवार को शिक्षा विभाग के सलाहकारों, अधिकारियों, शिक्षकों, अभिभावकों और बच्चों के साथ 'पैरेंटिग इन द टाइम ऑफ कोरोना' के पांचवे सत्र की बैठक की अध्यक्षता की। इस समीक्षा बैठक में शिक्षा निदेशक बैठक में विनय भूषण, दिल्ली शिक्षा निदेशालय के उप निदेशक योगेश प्रताप और शिक्षा निदेशक के मुख्य सलाहकार शैलेन्द्र शर्मा भी मौजूद थे।
उप मुख्यमंत्री ने कहा, हमारी यह बैठक दिल्ली सरकार की टीम और उसके विभिन्न जिम्मेदार पदों की समीक्षा के लिए थी। हमने अभी ऑनलाइन क्लासेज की शुरूआत की है, जो नियमित क्लास से आधुनिकता की ओर शिक्षकों और बच्चों के लिए एक बड़ी उपलब्धि रही है।”
उन्होंने कहा कि दिल्ली के सरकारी स्कूलों की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के पूरा होने और रिजल्ट के इंतजार में लगे बच्चों के लिए विशेष प्रयासों की शुरुआत की गयी है, जिसमें ‘प्रतिदिन इंग्लिश और पर्सनैलिटी डेवलपमेन्ट क्लास’ चलाने की तैयारी है, जिससे बच्चों की सॉफ्ट स्किल बढ़ेगी। बच्चों के लिए इस सत्र की शुरुआत सोमवार से हो जाएगी। यह क्लास ब्रिटिश कॉउंसिल और मैकमिलन एजूकेशन के सहयोग से संचालित हो रही है।
श्री सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली के 10वीं के करीब 1,60,000 और 12वीं के 1,12,000 बच्चे बोर्ड परीक्षा के नतीजों का इंतजार कर रहे हैं। दिल्ली सरकार के शिक्षा विभाग पर्सनैलिटी डेवलेपमेंट और स्पोकन इंग्लिश की ऑनलाइन क्लास चलाएगी ताकि बच्चे अपने खाली समय का सदुपयोग कर सकें।
श्री सिसोदिया ने कहा कि यह महत्वपूर्ण है कि इस तरह की ऑनलाइन कोर्स को नियमित पाठ्यक्रम के समानांतर न लिया जाए। अध्यापकों को यह सोचने की जरूरत बिल्कुल नहीं है कि जब वे स्कूल में जाएंगे तो उन्हें बिल्कुल शुरुआत से पढ़ाना होगा। यह उनके अध्यापन में सहयोग के लिए ही है।
शिक्षा विभाग के निदेशक विनय भूषण ने बताया कि स्पोकन इंग्लिश और पर्सनैलिटी डेवलपमेंट क्लास 10वीं और 12वीं के बच्चों को वह अवसर देगा, जिसमें वे वर्तमान समय का उपयोग आवश्यक स्किल सीखने में कर सकेंगे। यह क्लास मई और जून में संचालित होंगी और बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ाएगा।