तेल की कीमतों में कमी, पेट्रोल-डीजल सस्ता

नई दिल्ली ! महंगाई से परेशान लोगों के लिए राहत भरी खबर है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमतों में आई गिरावट के फलस्वरूप तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल की कीमत में 3.77 रुपये और डीजल के दाम में;

Update: 2017-04-01 05:19 GMT

तेल की कीमतों में कमी, पेट्रोल-डीजल सस्ता
नई दिल्ली !   महंगाई से परेशान लोगों के लिए राहत भरी खबर है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमतों में आई गिरावट के फलस्वरूप तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल की कीमत में 3.77 रुपये और डीजल के दाम में 2.91 रुपये प्रति लीटर (कर अतिरिक्त) की भारी कमी किये जाने की घोषणा की है। देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कोरपोरेशन(आईओसीएल) के मुताबिक नई दरें आज मध्यरात्रि से लागू हो जाएंगी। ढ़ाई महीने के बाद दोनों ईंधनों में पहली बार कमी की गयी है। इससे पहले 16 जनवरी को पेट्रोल 50 पैसे और डीजल एक रुपये 20 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ था। दिल्ली में वर्तमान में पेट्रोल 71.14 रुपये और डीजल 59.02 रुपये प्रति लीटर है।

Tags:    

Similar News