पेट्रोल-डीजल महंगा
नयी दिल्ली ! तेल विपणन कंपनियों ने आज आधी रात से पेट्रोल की कीमत 1.29 रुपये तथा डीजल की 97 पैसे प्रति लीटर बढ़ा दी है। इसमें राज्य सरकारों द्वारा लगाया जाने वाला मूल्य वर्द्धित कर (वैट) शामिल नहीं है;
नयी दिल्ली ! तेल विपणन कंपनियों ने आज आधी रात से पेट्रोल की कीमत 1.29 रुपये तथा डीजल की 97 पैसे प्रति लीटर बढ़ा दी है। इसमें राज्य सरकारों द्वारा लगाया जाने वाला मूल्य वर्द्धित कर (वैट) शामिल नहीं है। बढ़ी हुई कीमतें आज आधी रात से लागू होंगी। वैट समेत राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 68.94 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 70.60 रुपये प्रति लीटर तथा डीजल के दाम 56.68 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 57.82 रुपये प्रति लीटर हो गयी है । पेट्रोल के दाम लगातार तीसरी बार तथा डीजल के दाम लगातार दूसरी बार बढ़ाये गये हैं । पिछली समीक्षा में 17 दिसंबर से वैट छोड़कर पेट्रोल की कीमत में 2.21 रुपये तथा डीजल की 1.79 रुपये बढ़ायी गयी थी।
इस बढ़ोतरी के बाद पेट्रोल तथा डीजल की कीमत अगस्त 2014 के बाद के उच्चतम स्तर पर पहुंच गयी हैं। खास बात यह है कि उस समय अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल 100 डॉलर प्रति बैरल पर था जबकि अभी इसकी कीमत 55 डॉलर प्रति बैरल के आसपास है।
देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में पेट्रोल- डीजल की कीमतों तथा डॉलर के मुकाबले रुपये की विनिमय दर में बदलाव के अनुरूप घरेलू स्तर पर पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाये गये हैं।
कीमतों में बदलाव के बाद देश के चार प्रमुख महानगरों में पेट्रोल-डीजल की कीमत (रुपये प्रति लीटर में) इस प्रकार हाेगी:-
पेट्रोल
महानगर ---------पुरानी कीमत-------नयी कीमत
दिल्ली------------68.94------------70.60
कोलकाता---------71.50------------73.13
मुंबई-------------75.27------------76.91
चेन्नई------------68.41------------70.07
डीजल
महानगर ---------पुरानी कीमत-------नयी कीमत
दिल्ली------------56.68------------57.82
कोलकाता---------58.92------------60.06
मुंबई-------------62.40------------63.61
चेन्नई------------58.28------------59.47