नई दिल्ली : गोपाल राय ने बाबरपुर में सीसीटीवी कैमरे लगाने के कार्य का किया शुभारं

दिल्ली सरकार के श्रम मंत्री गोपाल राय ने बुधवार को कहा कि  सरकार दिल्ली के लोगों की सुरक्षा को लेकर न केवल दृढ़ संकल्पित;

Update: 2019-06-27 12:35 GMT

नई दिल्ली। दिल्ली सरकार के श्रम मंत्री गोपाल राय ने बुधवार को कहा कि  सरकार दिल्ली के लोगों की सुरक्षा को लेकर न केवल दृढ़ संकल्पित है, बल्कि इस दिशा में लगातार काम कर रही है।

गोपाल राय ने यह बात बाबरपुर में सीसीटीवी कैमरे लगाने के कार्य के शुभारम्भ करने के अवसर पर कही। 

उन्होंने कहा कि बाबरपुर में कोने-कोने में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। सरकार महिलाओं की सुरक्षा के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रही है।

इस प्रोजेक्ट के बारे में उन्होंने कहा कि ये सीसीटीवी कैमरे वायरलेस होंगे और इंटरनेट के जरिए इनकी लाइव विडियो हमारे कमांड सेंटर पहुंचेगी।

ये विडियो फीड न केवल लोकल पुलिस के एसएचओ, बल्कि लोकल रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के फोन पर भी उपलब्ध होगी। 

श्रम मंत्री ने जनता से अपील की कि वे लोकल आरडब्ल्यूए के संपर्क में रहें और कोई भी परेशानी हो तो बात प्रशासन तक पहुंचाएं।

Full View

Tags:    

Similar News