पूर्व सांसद नंद कुमार साय ने राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष का कार्यभार संभाला

नई दिल्ली ! छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ आदिवासी नेता और पूर्व सांसद नंद कुमार साय ने मंगलवार को राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग (एनसीएसटी) के अध्यक्ष का कार्यभार संभाल लिया।

Update: 2017-02-28 22:20 GMT

नई दिल्ली !  छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ आदिवासी नेता और पूर्व सांसद नंद कुमार साय ने मंगलवार को राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग (एनसीएसटी) के अध्यक्ष का कार्यभार संभाल लिया। कार्यभार संभालने के बाद साय ने कहा कि वह देश के दूर-दराज इलाकों में रहने वाले आदिवासियों के अधिकारों की रक्षा करने की भरसक कोशिश करेंगे।

उन्होंने कहा, "ज्यादातर आदिवासी संविधान द्वारा प्रदत्त अधिकारों से अब भी अनभिज्ञ हैं। मेरी कोशिश होगी कि देश में अनुसूचित जनजातियों के लोगों के समग्र सामाजिक-आर्थिक विकास के लिए एनसीएसटी एक महत्वपूर्ण साधन में तब्दील हो जाए।"

एनसीएसटी के कार्यालय में साय की अगवानी एनसीएसटी की उपाध्यक्ष अनुसुइया यूइके, सांसद बारी कृष्ण दामोर, हर्षदभाई चुनीलाल वसावा और आयोग के सचिव राघव चंद्र ने की।

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के भगोरा गांव में 1 जनवरी, 1946 को जन्मे साय ने जशपुर स्थित एनईएस कॉलेज में अपना अध्ययन कार्य संपन्न किया और रायपुर स्थित पंडित रवि शंकर शुक्ला विश्वविद्यालय से राजनीति विज्ञान में स्नातकोत्तर की डिग्री प्राप्त की।

साय वर्ष 1977, 1985 और वर्ष 1998 में मध्यप्रदेश विधानसभा के लिए निर्वाचित हुए। वह वर्ष 2000 में छत्तीसगढ़ विधानसभा के लिए निर्वाचित हुए और वह विधानसभा में विपक्ष के प्रथम नेता थे। साय वर्ष 1989, 1996 और वर्ष 2004 में लोकसभा के लिए निर्वाचित हुए। वह वर्ष 2009 और 2010 में राज्यसभा के लिए भी निर्वाचित हुए।

वह कोयले एवं इस्पात पर गठित स्थायी संसदीय समिति के सदस्य भी रह चुके हैं और शहरी विकास मंत्रालय और सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता मंत्रालय की संसदीय सलाहकार समिति के सदस्य भी रह चुके हैं।

साय आदिवासी क्षेत्रों में शिक्षा के प्रसार में काफी सक्रिय रहे हैं। वह आदिवासियों के शोषण व उन पर अत्याचार के खिलाफ विभिन्न आंदोलनों की कमान संभालते रहे हैं।

Tags:    

Similar News