पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जेएनयू छात्र की मौत में साजिश से इनकार

नई दिल्ली ! अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ने बुधवार को जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के 28 वर्षीय दलित छात्र की मौत में किसी तरह की साजिश से इनकार कर दिया गया।;

Update: 2017-03-16 03:35 GMT

नई दिल्ली !  अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ने बुधवार को जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के 28 वर्षीय दलित छात्र की मौत में किसी तरह की साजिश से इनकार कर दिया गया। दलित छात्र ने कथित तौर पर 13 मार्च को अपने दोस्त के कमरे में आत्महत्या कर ली थी। पोस्टमार्टम करने के लिए पांच सदस्यीय एक मेडिकल बोर्ड बनाया गया था। अपनी प्रारंभिक जांच में बोर्ड ने कहा कि मौत फांसी लगाए जाने की वजह से हुई है और शरीर पर कोई चोट का निशान नहीं पाया गया है।

फोरेंसिक विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि मौत दम घुटने की वजह से हुई।

जेएनयू के एमफिल छात्र जे. मुथुकृष्णन ने मुनिरका विहार में अपने दोस्त के कमरे पर खुद को फांसी लगा ली थी। उसके परिवार ने मामले में साजिश का संदेह जताया था और जांच की मांग की थी।

मुथुकृष्णन का विसरा जांच के लिए सुरक्षित रखा गया है।

Tags:    

Similar News