दाभोलकर हत्या मामले में सूचना देने वाले काे पांच लाख का ईनाम

नयी दिल्ली ! सामाजिक कुरीतियों और अंधविश्वास के खिलाफ आवाज उठाने वाले सामाजिक कार्यकर्ता नरेन्द्र दाभोलकर की हत्या मामले में दो वांछित आरोपियों के बारे में जानकारी देने वाले;

Update: 2017-03-02 04:09 GMT

नयी दिल्ली  !    सामाजिक कुरीतियों और अंधविश्वास के खिलाफ आवाज उठाने वाले सामाजिक कार्यकर्ता नरेन्द्र दाभोलकर की हत्या मामले में दो वांछित आरोपियों के बारे में जानकारी देने वाले को केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने पांच लाख रूपए ईनाम देने की घोषणा की है। सीबीआई प्रवक्ता ने आज बताया कि इस हत्या मामले में वांछित दोनों आरोपियों सारंग अकोलकर और विनय पवार के खिलाफ कोई भी जानकारी देने वाले व्यक्ति को पांच लाख रूपए का ईनाम दिया जाएगा। गौरतलब है कि 20 अगस्त 2013 काे दो अज्ञात हमलावरों ने पुणे के ओंकारेश्वर मंदिर में श्री दाभोलकर की गोली मार कर हत्या कर दी थी।

Tags:    

Similar News